डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लॉक गजरौला में 6 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी मौहम्मद राशिद के नेतृत्व में हुआ। रैली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक नामांकन हो
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और रैली का नेतृत्व करते हुए आगे चले। रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला से प्रारम्भ होकर इन्द्रा चौक होते हुए स्टेशन चौराहा होते हुए हाथों में बैनर तथा नारे लिखी तख्तियां लिए, ढोल नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए वापस उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने सभी अध्यापकों से अपील की कि सभी लोग प्रयास करें कि शत प्रतिशत नामांकन होना चाहिए। एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी मौहम्मद राशिद ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक नामांकन होना चाहिए जिससे कि गजरौला ब्लॉक जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहे। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के स्टाफ़ के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएं।
पुस्तकें बांटकर पुस्तक वितरण का भी शुभारंभ
साथ ही आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पुस्तकें बांटकर पुस्तक वितरण का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पृथी सिंह, आकांक्षा मिश्रा, रेखा रानी, संघहिता गौतम, एआरपी डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, कमल कुमार शर्मा, जयवीर सिंह, महेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, कविराज सिंह, अजय सिद्धू, मदन पाल सिंह, जयवीर सुमेर, भोला खान,राजीव कुमार,जितेन्द्र त्यागी, अहमद नवाज, विशाल शर्मा, भारत सिंह मिथिलेश कुमारी, निशा सिंह, नीतू सिंह, भावना वर्मा, रीता यादव, कविता रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।