डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बताया कि अमरोहा के परिषदीय स्कूलों के 141 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति प्राप्त कर इतिहास रचा है।
नवंबर 2022 को आयोजित की गई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मे इस वर्ष जनपद अमरोहा ने कीर्तिमान स्थापित किया है, जहां विगत क़ई वर्षों से अमरोहा से 50 फॉर्म मुश्किल से भरे जाते थे वहाँ इस बार लगभग 2000 फॉर्म भरकर पहला चरण सफलतापूर्व पूर्ण करने के बाद अधिक से अधिक छात्रवृत्ति प्राप्त करना लक्ष्य था, जनपद अमरोहा को मिलने वाली 198 छात्रवृत्तियो के अनुपात में विगत वर्षों के अधिकतम 4 सफल छात्रों के सापेक्ष इस बार जनपद अमरोहा से 141 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफलता प्राप्त की और इतिहास बनाया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेने पर इंटरमीडिएट तक अपनी पढ़ाई हेतु ’₹1000/- प्रति माह छात्रवृत्ति प्राप्त होगी (4 वर्ष में कुल ₹ 48000/- प्रति छात्र )।
सभी के अथक प्रयासों और सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुई है, जो कि उनके लिए अत्यंत हर्ष और गौरव के पल हैं, बीएसए ने सभी छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यूपीएस सब्दलपुर शुमाली के तीन छात्र सफल
राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 में उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर शुमाली विकास क्षेत्र हसनपुर के तीन छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय और विभाग का नाम रोशन किया है। तीनो छात्र क्रमशः शिव कुमार ने 6 रैंक, लव ने रैंक 14 तथा भार्गव व्यास ने रैंक 20 हासिल की है। इस मौके पर विद्यालय के एकल अध्यापक विजेंद्र सिंह ने परीक्षा में चयनित छात्रों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर डालचंद शर्मा, रघुवीर सिंह, नेमपाल सिंह,भूदेव सिंह,राजवीर सिंह, पीतम सिंह,जोगेंद्र सिंह, रोहतश सिंह, खेम सिंह ,अशोक,शीशपाल सोमेश,श्योराज सिंह श्रीमती कोमल आदि मौजूद रहे।
आपको अवगत करा दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पिछले 4 वर्षाे से एकल अध्यापक विद्यालय है।विद्यालय के प्रभारी अध्यापक विजेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए विद्यालय में स्मार्ट कक्षा संचालन हेतु कम्प्यूटर,स्मार्ट प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था स्वयं के प्रयास से की है। विजेन्द्र सिंह विद्यालय समय के बाद भी विद्यालय में रहकर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करते हैं।उसी का परिणाम है कि विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित करते हैं।गत वर्ष भी दो छात्रों अमरदीप और कुमारी किरण ने जुबिलेंट प्रतिभा परीक्षा उत्तीर्ण कर एक एक साइकिल और प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्राप्त की थी।