डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद और बालिका शिक्षा राज्य समन्वयक मुकेश कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनौरा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वार्डन भाग्यवती और गणित शिक्षिका सोनम चौहान को 26 अप्रैल को लखनऊ में राज्य परियोजना कार्यालय के सभागार में सम्मानित किया।
डीसी बालिका शिक्षा प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान कस्तूरबा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनौरा की छात्राओं के मैथ्स प्रीमियर लीग रीविजन एडिसन में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया। आनलाइन प्रतियोगिता में छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा जिससे जिले का नाम प्रदेशभर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 746 केजीबीवी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता एक से 26 फरवरी तक हुई।
छात्राओं की गणित में रूचि बढ़ाने के लिए विद्यालय में अलग से कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया। इस समय लैब में 13 कंप्यूटर हैं।
वार्डन भाग्यवती ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा का मार्गदर्शन, विद्यालय स्टाफ, जिला मेंटर राजीव कुमार, डीसी बालिका शिक्षा प्रशांत गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। सभी की मेहनत व प्रयासों से विद्यालय को कामयाबी मिली है।