डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत एक अप्रैल को अमरोहा में जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोग, जागरूकता रैली एवं नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई के प्रति जागरूकता के विषय में बताया गया।
रैली का शुभारंभ गांधी मूर्ति चौराहे से मॉटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष/राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला, बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अवधेश सिंह, ज्वाइंटमजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंघल, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा
रैली में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्कूल चलोे अभियान के नारांे जैसे-एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा आदि के साथ शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। गांधी मूर्ति से शुरू हुई स्कूल चलो अभियान रैली आजाद रोड, कोट चौराहा, आईएम इंटर कालेज चौराहा, अम्बेडकर चौक होते हुए नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में स्वयं जिलाधिकारी समेत जनपद स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, शिक्षक एवं विभागीय कर्मचारी स्कूलों बच्चों का हौंसला बढाते हुए साथ चल रहे थे।
सीडीओ अवधेश ने समझाया शिक्षा का महत्व
रैली के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवधेश सिंह ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करनी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा ने शिक्षकों को दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान की सफलता में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रत्येक शिक्षक गांव-गांव मेें अपने-अपने स्कूली बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर अधिक से अधिक नामांकन कराने का प्रयास करें। यहां रैली में शामिल विद्यार्थियों एवं अतिथिगणों को जलपान की व्यवस्था की गई। उप जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल, नगर पालिका अमरोहा के अधिशासी अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
बच्चों को नये सत्र की पाठय पुस्तकों का वितरण
समापन के उपरांत शिक्षक एवं अन्य कर्मियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुूख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारंभ किये गये स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और संकल्प लिया कि स्कूलों चलो अभियान की सफलता के लिये पूरी मेहनत के साथ कार्य किया जायेगा। अंत में रामपुर घना विद्यालय के बच्चों को नये सत्र की पाठय पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीओ अवधेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, बीजेपी जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, जिला महामंत्री राकेश वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी रमेश कलाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल, सोनू कुमार, रचना सिंह, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, सतवीर सिंह, सत्येन्द्र ंिसह, एसआरजी/राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका हेमा तिवारी, स्टैनो योगेन्द्र सिंह, गजेन्द्र ंिसंह, सोमपाल सिंह, सुल्तान अहमद समेत सैंकडांे शिक्षक, शिक्षक संघों के पदाधिकारी, एआरपी, शिक्षक संकुल आदि मौजूद रहे। बीएसए श्रीमती गीता वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।