डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संविलियन विद्यालय जिवाई ब्लाक जोया जनपद अमरोहा में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर पब्लिक स्कूलों को मात दी। बच्चों के प्रदर्शन की सीडीओ अवधेश सिंह ने सराहना की।
27 अप्रैल को स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता डाइट बुढ़नपुर मतलूब हुसैन व ग्राम प्रधान श्रीमती शाजिया नेकी।
अच्छी शिक्षा देने पर बल
कार्यक्रम में अवधेश सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जोया संजय कुमार कौशल ने शैक्षिक गुणवत्ता नामांकन स्कूल चलो अभियान तथा अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया और समस्त स्टाफ का कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा तैयार किए गए बच्चों के स्वागत गीत ,गणेश वंदना ,नारी सशक्तिकरण, चहक कार्यक्रम, एकांकी व स्वच्छ भारत मिशन पर प्रस्तुतीकरण व अभिभाषण प्रस्तुत किए ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष प्रशिसंघ अमरोहा सुशील नागर ने मंच से आह्वान किया कि सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को विस्तार से बता कर, स्कूल चलो अभियान व नवीन नामांकन को विशेष बल देकर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ अदिति गोले ,रीना त्यागी, दीप्ति गुप्ता, नीतू सैनी, शिवकुमार ,रीना, गुले शादाब ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से मांडलिक मंत्री सत्यपाल सिंह, संदीप पवार मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा व चेयरमैन किसान समिति डिडौली, अजय चौहान, किशन चंद्र मंजू ,सुरजीत सिंह ,नरदेव सिंह ,देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह ,शमीम अहमद,अनीस अहमद हुसैन, मोहम्मद हारुन , नजीर अली, अखिलेश कदम ,आदित्य पवार, जयदीप चौधरी, लक्ष्य त्यागी, प्रदीप गुप्ता ,रामनिवास सिंह, प्रवीण सिंह ग्राम प्रधान ,कल्लू सिंह पूर्व प्रधान, संजीव सिरोही शहरोज हुसैन, करतार सिंह तथा सैकडो ग्रामवासी उपस्थित रहे।