डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत एमकाम पूर्वार्ध के पांचवे पेपर में सेमिनार में पेपर प्रस्तुतिकरण रखा गया है। जिसके लिए एमकाम विभाग की अध्यक्ष डॉ. बीना शर्मा ने इस सेमिनार का आयोजन किया।
शोध पत्र प्रस्तुतीकरण का महत्व समझाया
जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सुधांश शर्मा एवं डॉ.बीवी बरतरियां दोनांे पूर्व प्राचार्य आमंत्रित थे । प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को शोध पत्र प्रस्तुतीकरण का महत्व समझाया। मुख्य अनुशासक डॉ. नवनीत विश्नोई ने भी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया। डॉ. बीवी बरतरिया ने कहा कि शोध पत्र प्रस्तुत करने से छात्रों में बोलने की प्रतिभा आती है । डॉ. सुधांश शर्मा पूर्व प्राचार्य ने कहा कि सेमिनार में पेपर प्रस्तुतीकरण से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है तथा आगे चलकर किसी भी जॉब को करने में उन्हें बोलने में हिचकिचाहट नहीं होती। वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. अनिल रायपुरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए । अंत में संयोजिका डॉ बीना शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ. शाजिया बेगम व तीर्थराज भी मौजूद रहे। शोध पत्र प्रस्तुतीकरण में महक, बुशरा, एलिजा, प्रियांशी,नव्या, खुशबू, रियाज, अविनाश, फिरोज खान, अखंड, विशाखा, शिवम, रूषदा आदि उपस्थित थे।