डॉ.दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में विदुर कुटी के वृद्ध आश्रम में मातृ-दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान सदस्य एवं बच्चे वृद्ध-आश्रम में रहने वाली महिलाओं एवं माताओं से आशीर्वाद लेने गए। इस अवसर पर, सभी माताओं को सबसे पहले तिलक कर फूलो की माला पहनाई फिर जग, पंखा, फल , घड़ा, चीनी, मिठाई आदि खिलाकर व चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दो
डॉ श्रीमती नीलम गुप्ता, प्रवक्ता वर्धमान कॉलेज ने महिलाओं से कहा यह सब आप ही के बच्चे हैं, यदि कभी भी कोई आवश्यकता हो तो आप हमें फोन द्वारा भी सूचित कर सकते हैं। श्रीमती मधु अग्रवाल ने कहा कि मां शब्द सबसे छोटा है और माँ ही सबसे बड़ा काम करती है। संस्थान व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए, साथ ही उन्हें अपने ही देश में जॉब करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि जो बच्चे विदेशों में सर्विस करते हैं, वे अपने मां-बाप को अक्सर वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं और आवश्यकता होने पर और मन होते हुए भी उनकी सेवाएं नहीं कर पाते। कई तो अपनों की मृत्यु में अंतिम संस्कार तक में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं। हम लोग भी कई बार अपने बच्चों में विदेश जाने की लालसा जगाते हैं और एक बार विदेश जाने के बाद जब भी वही सेटल हो जाते हैं तो फिर हमें पछतावा होता है।उपाध्यक्ष ऊषा शर्मा ने मॉ के ऊपर एक गीत गा कर सबका मन मोह लिया।
आज के कार्यक्रम में श्रीमती सविता अग्रवाल श्रीमती शिखा गुप्ता श्रीमती सविता शर्मा श्रीमती कुसुमलता अग्रवाल श्रीमती संध्या गुप्ता श्रीमती संध्या अग्रवाल श्रीमती उमा अग्रवाल श्रीमती शशि शर्मा श्रीमती शुभ कपूर श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती पूनम कृणवाल मधु अग्रवाल श्रीमती रानी भटनागर श्री प्रदीप अग्रवाल श्रीमती नीना शर्मा रुद्र अग्रवाल दीपांशु शर्मा अक्षय गुप्ता एवं संस्थान के सभी सदस्य ने वृद्ध आश्रम में महिलाओं के चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।