डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अमरोहा में अनियमितताएं मिलने पर प्रधानाचार्या राजो देवी के वेतन को अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। प्रधानाचार्या द्वारा छात्राओं के हित में कार्य किया जाना नहीं पाया गया और विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को प्रधानाचार्या द्वारा शैक्षणिक व्यवस्था के सम्बन्ध में कोई मानिटीरिंग नहीं की जाती है और न ही शैक्षणिक व्यवस्था के लिए रूचि ली जा रही है।
नये सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अमरोहा का प्रातः 07ः45 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय की प्रधानाचार्या, राजो देवी, सहायक अध्यापिकाएं ममता सोलंकी, प्रतिभा वत्सल, अभिलाषा चौधरी, भारती मेयर, उपस्थित पायी गयीं एवं शिक्षिकाएं वीना रानी, खाशिया परवीन, जुबैदा खातून, गीता रानी, ममता यादव, आयुषी क्षोत्रिय, मीना देवी, शीतू, शिल्पी रानी, कीर्ति, पुनीता कुमारी तत्समय तक विद्यालय में नहीं आयी थी। तत्क्रम में जिविनि के द्वारा उपस्थिति पंजिका अवलोकित करते हुए शिक्षिकाओं के कॉलम में चिन्ह अंकित कर दिया गया, शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में उपस्थित होने के उपरान्त बिना जिविनि के संज्ञान में लाये हस्ताक्षर कर दिये। अनुपस्थित शिक्षिकाओं को निर्देश दिये गये कि 20 मई तक स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें।
नये सत्र में नया सवेरा
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना सभा में शासन एवं विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में छात्राओं एवं शिक्षकाआंें से वार्ता की गयी। छात्राओं को शासन के कार्यक्रम नये सत्र में नया सत्र ,नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत पठन पाठन एवं विभाग द्वारा संचालित पोर्टल, परख पोर्टल, संज्ञान पोर्टल, पंख पोर्टल दीक्षा एप, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास एवं चौटवॉट एप के बारे में अवगत कराते हुए प्रेरणादायक संवाद किया।
मिड डे मिल में खेल
विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के 200 छात्राओं के लिए खाना बनाया गया है। प्रधानाचार्या स्पष्ट करें कि विद्यालय में 249 छात्राएं उपस्थित होने की स्थिति में मात्र 200 छात्राओं के लिए खाना क्यों बनाया गया। 200 छात्राओं के खाने के लिए तहरी बनायी गयी है तहरी चैक करने पर चावल पूर्ण पका हुआ नहीं पाया गया। छात्राओं को किचन से टिफिन में खाना दिया जा रहा था, जबकि किसी शिक्षिका को जिम्मदारी देकर समुचित ढंग से एम0डी0एम0 का वितरण किया कराया जाना चाहिए था प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि छात्राओं को मध्यान्ह भोजन खिलाने के लिए एक जिम्मेदार शिक्षिका को अधिकृत किया जाय।
विद्यालय में पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष उपस्थिति अति न्यून पायी गयी। प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं के द्वारा नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयास किये जा रहे हैं के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
निरीक्षण के समय संस्था में पठन पाठन चलता हुआ पाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 06- 08 तक की छात्राओं को मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के लिए मांगपत्र भेजने के बारे में पूछने पर प्रधानाचार्या के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
दीक्षा चौटवॉट एवं स्मार्ट क्लास एवं अन्य एप
प्रार्थना सभा में उपस्थित छात्राओं से दीक्षा, चौटवॉट स्मार्ट क्लास, पंख पोर्टल, प्रज्ञान पोर्टल डिजिटल ई-लाईब्रेरी प्रज्ञान-गंगा पोर्टल के बारे में पूछा गया लेकिन छात्राओं के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। शिक्षकाओं के द्वारा उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। टाईमटेबल एवं कक्षाओं का विभाजन संतोषजनक नहीं था जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्या को कक्षाओं के संचालन एवं कक्षा में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु निर्देशित किया गया।
मानव सम्पदा पोर्टल
मानव सम्पदा पोर्टल पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का डाटा त्रुटिरहित फीड नहीं किया गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्या को दो दिवस में डाटा त्रुटिरहित फीड कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
विद्यालय की कम्पोजिट ग्रान्ट
विद्यालय में कम्पोजिट ग्रान्ट का समुचित उपयोग किया जाना नहीं पाया गया। शैक्षिक कलेण्डर के अनुसार पठन-पाठन का कार्य किया जाना नहीं पाया गया।
प्रार्थना सभा में नेहा वर्मा कक्षा 12 ने बताया कि भौतिक विज्ञान की शिक्षिका द्वारा मोबाईल पर पी0डी0एफ0 फाईल भेज दी जाती है परन्तु क्लास में उस सम्बन्ध में काई जानकारी नहीं दी जाती है जिस सम्बन्ध में समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए लेशन प्लान के अनुसार जो भी शिक्षण कार्य कराया जाय तथा पी0डी0एफ0 के माध्यम से भेजी गयी शिक्षण सामग्री के सम्बन्ध में अगले दिन कक्षा में छात्राओं को बताया जायेगा जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। छात्रा खुशी एवं अन्य ने बताया कि विद्यालय में ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं होता है। निरीक्षण में भी सभी कक्षा में ब्लैक बोर्ड को देखने पर यह पाया गया कि किसी भी माध्यम से ब्लैक बोर्ड पर लिखने पर दिखायी नहीं पड़ रहा है। जिस सम्बन्ध में प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि अगले 03 दिवस के अन्दर स्टेण्डर्ड साइज के ग्रीन बोर्ड प्रत्येक दशा में व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना
प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत जिलाधिकारी के स्तर से जनपदीय उपसमिति बनायी गयी हैं। निरीक्षण तिथि तक उपसमिति के द्वारा विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्या के द्वारा कोई अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गयी है। तत्क्रम में दूर-भाष पर समिति के अध्यक्ष से वार्ता की गयी तथा अविलम्ब विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट प्रेषित किये जाने हेतु कहा गया है।
विद्यालय में कोई पत्रिका, दैनिक समाचार पत्र नहीं आता है। विज्ञान शिक्षिका के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में विज्ञान से सम्बन्धित कोई समान उपलब्ध नहीं कराया गया है। क्रीड़ा मद में प्राप्त धनराशि होने के बाद भी छात्राओं के खेलने की मूलभूत सुविधा एवं सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है।