डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने जनता इण्टर कालेज, पतेई खालसा पर घंटी बजाकर प्रार्थना कराई। समय से न पहुंचने वाले प्रधानाचार्य व स्टाफ के वेतन पर रोक लगा दी गई हैं
नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 मई को जनता इण्टर कालेज, पतेई खालसा जनपद अमरोहा का प्रातः 07ः45 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति
विद्यालय में 07ः45 बजे सतेन्द्र सिंह दफ्तरी विद्यालय में उपस्थित थे। प्रमोद कुमार, लिपिक 07ः40 पर विद्यालय में उपस्थित हुए। डॉ. कमर अब्बास, प्रधानाचार्य, प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार व आरती शर्मा सहायक अध्यापक सतीश कुमार, हीरालाल,योगेन्द्र सिंह, विकास कुमार, राजेन्द्र कुमार, रूद्र प्रताप तिवारी, जयप्रकाश सरोज, डॉ. सुनैना रस्तोगी, कृपाल सिंह प्रधान लिपिक ं 08ः00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे तत्क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थिति पंजिका अवलोकित करते हुए शिक्षिकाओं के कॉलम में क्रॉस चिन्ह अंकित कर दिया।
नया सत्र में नया सवेरा
विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित न होने के कारण जिविनि द्वारा घण्टी बजाकर छात्र/छात्राओं को प्रार्थना सभा में एकत्रित कराकर प्रार्थना करायी गयी। प्रार्थना के बाद शासन एवं विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों से वार्ता की गयी। वि़द्यार्थियों को शासन के कार्यक्रम नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
छात्र उपस्थितिः
जिविनि ने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत एनजीओ के माध्यम से कक्षा 6 से 8 के 159 विद्यार्थियों के लिए खाना बनाया गया है। जबकि विद्यालय में कक्षा 06 से 08 तक 171 विद्यार्थीं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य स्पष्ट करें कि विद्यालय में 171 विद्यार्थी उपस्थित होने की स्थिति में मात्र 159 विद्यार्थियों के लिए खाना क्यों बनाया गया। 03 दिवस में स्पष्टीकरण समक्ष प्रस्तुत करें।
विद्यालय में पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष उपस्थिति अति न्यून पायी गयी। प्रधानाचार्य को छात्र नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिये गये।
विद्यार्थियों को एन0सी0ई0आर0टी0 प्रकाशन की पाठय पुस्तकों के बारे में अवगत कराया गया है जिसमें कुछ विद्यार्थियों के पास एन0सी0ई0 आर0टी0 की पाठय पुस्तक उपलब्ध थी और कुछ विद्यार्थियों के पास राजू प्रकाश की पाठ्य पुस्तकें पायी गयी। जिस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि समस्त विद्यार्थियों को एन0सी0ई0 आर0टी0 पाठय पुस्तकों से अध्ययन कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 06- 08 तक विद्यार्थियों को मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के बारे में पूछने पर प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को किया जा चुका है। पुस्तकें कम मिलने के कारण कुछ छात्रों को पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है जिस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करके अवशेष विद्यार्थियों को तत्काल पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
शिक्षक डायरी तैयार नहीं की गयी
निरीक्षण में पाया गया कि किसी भी शिक्षक के द्वारा शिक्षक डायरी तैयार नहीं की गयी और न ही किसी शिक्षक को शैक्षिक पंचांग के बारे में जानकारी थी। शिक्षक सूरज सिंह ने बताया गया कि हमे डायरी नहीं दी गयी इस लिए डायरी नहीं बनायी गयी है, जिस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि समस्त शिक्षकों की शिक्षक डायरी 02 दिवस में तैयार करा ली जाय। जय प्रकाश सिंह 21 मार्च 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक जेल में रहे हैं और 28 अप्रैल 2023 को जेल से रिहा हुए और 01 मई 2023 को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया गया जिसके बारे में को कोई सूचना नहीं दी गयी। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को 02 दिवस में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन लगी पायी गयी लेकिन शिक्षकों की उपस्थिति लेने में उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा था पूछने पर प्रधानाचार्य के द्वारा मशीन खराब बतायी गयी। विद्यालय में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध नहीं पायी गयी।
दीक्षा चौटवॉट एवं स्मार्ट क्लास एवं अन्य एप
प्रार्थना सभा में उपस्थित वि़द्यार्थियों से दीक्षा, चौटवॉट स्मार्ट क्लास, पंख पोर्टल, प्रज्ञान पोर्टल डिजिटल ई-लाईब्रेरी प्रज्ञान-गंगा पोर्टल के बारे में पूछा गया लेकिन विद्यार्थियों के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया क्योंकि शिक्षकों के द्वारा उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गयी। स्मार्ट क्लास से सम्बन्धित समस्त सामग्री प्रधानाचार्य कक्ष में रखी हुई पायी गयी। जिस कक्षा-कक्ष को स्मार्ट कक्ष बनाया गया है वह भी व्यवस्थित नहीं था।
मानव सम्पदा पोर्टल
मानव सम्पदा पोर्टल पर विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग के बारे में प्रधानाचार्या से जानकारी करने पर कार्यालय सहायककृपाल सिंह, प्रधान लिपिक द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षकों का मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसका प्रिन्ट आउट निकालकर सम्बन्धित से वेरीफाई भी करा लिया गया है। लेकिन पोर्टल पर विद्यालय का डाटा चैक करने पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कार्यरत अधिकतर शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का डाटा त्रुटिरहित फीड नहीं किया गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्या को दो दिवस में डाटा त्रुटिरहित फीड कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
विद्यालय में मदवार धनराशि का विवरणः-
निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य से विद्यालय की मदों की पासबुक चैक करने के लिए मांगी गयी तो प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि बैंक पासबुक एन्ट्री के लिए बैंक में जमा की गयी हैं।
शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक
शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी। उनकी समस्याओं को सुना गया और जरूरी निर्देश दिए गए। प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया तथा विद्यालय में समय से न आने वाले शिक्षकों का 11 मई का वेतन स्थायी रूप से अवरूद्ध किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि शासन/विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों एवं शैक्षिक पंचाग के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।