डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने पिछले दिनों निरीक्षण अभियान चलाकर शिक्षकों को समय पर कालेज पहुंचने के लिए बड़ी शालीनता से प्रेरित किया। अब वहीं उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कवायद शुरू कर दी है।
जीआईसी में प्रशिक्षण
इसी क्रम में 31 मई को राजकीय इंटर कालेज अमरोहा के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने एसआरजी से संबंधित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की।
इसमें जनपद अमरोहा के 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान व अंग्रेजी विषय के 30 से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों को दीक्षा एप एसआरजी की जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वयक प्रशांत कुमार, एआरपी ब्रजपाल सिंह व अनुमेष चौहान द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में पवन त्यागी, मदन पाल सिंह, कावेन्द्र सिंह, प्रीति चौधरी, मधु रानी, सुप्रिया, नीरजा, आदि ने प्रतिभाग किया।