डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कृषक इण्टर कालेज, कोठी खिदमतपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विलंब से आने वाले 9 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 मई को कृषक इण्टर कालेज, कोठी खिदमतपुर जनपद अमरोहा का प्रातः 07ः45 बजे औचक निरीक्षण किया।
शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थितिः-
विद्यालय में 07ः45 बजे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जागनलाल प्रवक्ता रणजीत सिंह व त्रिपुरारी शुक्ला सहायक अध्यापक सुनील कुमार, उपेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार जितेन्द्र सिंह, दीपक त्यागी, सुरेन्द्र सिंह, लिपिक, ं 08ः00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे तथा प्रधानाचार्य एवं लिपिक का कार्यालय बन्द था। उपस्थिति पंजिका को अवलोकित करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं के कॉलम में लाल क्रॉस चिन्ह अंकित कर हस्ताक्षर कराए गए।
नया सत्र नया सवेरा
नया सत्र नया सबेरा कार्यक्रम में उपस्थित अध्यपकों के द्वारा छात्र/ छात्राओं को प्रार्थना सभा में एकत्रित कराया गया तथा प्रार्थना करायी गयी। प्रार्थना के समय 333 के सापेक्ष कुल 85 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। प्रार्थना के बाद शासन एवं विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में छात्र/छात्राओं से वार्ता की गयी।
मध्यान्ह भोजन योजना
एम0डी0एम0 में साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार तहरी में सोयाबीन नहीं डाला गया था।
विद्यार्थियों के पास एन0सी0ई0 आर0टी0 पुस्तकों के स्थान पर राजीव एवं राजू प्रकाशन की पाठ्य पुस्तकें पायी गयी। बेसिक शिक्षा विभाग से कक्षा 06- 08 तक विद्यार्थियों को मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के बारे में प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि अद्यतन पाठ्य पुस्तक प्राप्त नहीं की गयी है, जिस कारण विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है। जिस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि अपने बी0 आर0 सी0 केन्द्र पर सम्पर्क करके पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करके 02 दिवस में छात्र/छात्राओं को वितरित करायें। भूगोल विषय के प्रवक्ता मोबाईल पर पी0डी0एफ0 भेजते हैं लेकिन क्लास में नहीं आते हैं। कक्षा 09 के छात्र प्रिंस ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं। कुछ छात्राओं ने बताया कि रसोइया उनसे मिड्डे मील के लिए पानी भरवाते हैं, विद्यालय में टॉयलेट बाथरूम में अत्यधिक गंदगी पायी गयी। छात्र/छात्राओं से कक्षाओं की सफाई करायी जाती है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य से पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
किसी भी शिक्षक द्वारा शिक्षक डायरी नहीं बनायी गयी। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें डायरी उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
मानव सम्पदा पोर्टल पर विद्यालय का डाटा चैक करने पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कार्यरत कुछ शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का डाटा त्रुटिरहित फीड नहीं किया गया है।
शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठकः-
शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा मोबाईल में दीक्षा ऐप डाउनलोड न करने, प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक डायरी तैयार न करने, शैक्षिक पंचांग के अनुसार विद्यालय में गतिविधियां आयोजित न कराने, छात्र/ छात्राओं के हित में कोई कार्य न करने, प्रधानाचार्य और स्टाफ रूम के अतिरिक्त सभी कक्षा-कक्षों में साफ-सफाई की स्थिति अत्यन्त दयनीय एवं खराब पायी गयी। विद्यालय में नियुक्त कन्ट्रोलर द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम के लिए शैक्षिक गतिविधि कराने हेतु किसी प्रकार की कार्यवाही करने जैसी कोई बात संज्ञान में नहीं है।इससे यह प्रतीत होता है कि छात्र हित में इनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा विकसित विभिन्न शैक्षिक पोर्टल से छात्र/छात्राओं को अवगत न कराने, शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य/अन्य शैक्षिक गति-विधि न करने, विद्यालय परिसर में शैक्षिक वातावरण को दूषित करने, अध्ययनरत कक्षा कक्षों में अत्यन्त गन्दगी के दृष्टिगत, विद्यालय में किसी सांस्कृतिक गति-विधि में रूचि न लेने/विद्यार्थियों को प्रोत्साहित न करने सहित उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए 12 मई का प्रधानाचार्य सहित विद्यालय में कार्यरत उपरोक्त समय से न आने वाले 09 शिक्षकों का वेतन स्थायी रूप से अवरूद्ध किया।