डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
09 मई 2023 को जनपद अमरोहा के एएसएम इण्टर कालेज खाता से खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली को जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खेलो’ ’इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स ’25 मई से
खेलो’ ’इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स ’25 मई 2023 से 03’ ’जून 2023 तक उत्तर प्रदेश’ की ’राजधानी सहित’ ’चार शहरों वाराणसी, गोरखपुर’ ’और ग्रेटर नोएडा में आयोजित’ होंगे । इन खेलो में ’27 वर्ष की आयु तक के’ ’खिलाड़ियों की 21 स्पर्धाएं होगीं।’ इस ऐतिहासिक, अद्भुत, अविस्मर्णीय अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकान्त त्यागी, सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति के प्रबन्धक प्रदीप चौधरी, प्रधानाचार्य पवन त्यागी, विद्यालय के प्रबन्धक वीरेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती आभा रस्तोगी, हाकी प्रशिक्षक फरहत अली खान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक कुलदीप सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक कुमारी आँचल, डॉ. संजीव चौहान, मनीष कुमार त्यागी, सुरेन्द्र सिंह, श्री बक्शिन्दर सिंह, शिवम त्रिपाठी, मुनेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पुरजीत सिंह, रनदीप सिंह, संदीप सिंह, राजदीप सिंह, दुष्यंत सिंह, ओमकारी गुर्जर, लक्ष्य त्यागी, सुमायला जावेद, जयदीप सिंह , अजय चौहान, विशाखा, मंजू, मतीन, शमीम अहमद, जमशेद आदि ने मशाल लेकर दौड़ लगाई।
रैली एएसएम कालेज खाता से प्रारंभ
मशाल रैली एएसएम इण्टर कालेज खाता से प्रारंभ होकर सिख इण्टर कालेज नारंगपुर पहुंची जहाँ नारंगपुर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के द्वारा अब्दुल रज्जाक महाविद्यालय जोया में खेल अधीक्षक दुष्यंत सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने मशाल को लिटिल स्कालर्स एकेडमी अमरोहा-जोया रोड पर लिटिल स्कालर्स एकेडमी के खिलाड़ियों और स्टाफ ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और मशाल के अगले पडा़व पुलिस लाईन तक पहुँचाया। जहाँ गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा की खिलाड़ियों सहित महाविद्यालय की आचार्याओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भव्य और दिव्य स्वागत किया तथा मशाल को अगले पडा़व हिल्टन पब्लिक स्कूल तक पहुँचाया जहाँ हिल्टन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों और प्रशिक्षक ने प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा के निर्देशन में मशाल का स्वागत करते हुए मशाल को टी पी चौराहे तक पहुँचाया जहाँ राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमरोहा और कुन्दन माडल स्कूल के खिलाड़ियों ने मशाल को गाँधी मूर्ति चौराहे तक पहुँचाया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस प्रकार यह मशाल रैली इन्हीं मार्गों से होती हुई पुनः एएसएम इण्टर कालेज खाता तक पहुँचाई गई। एएसएम इण्टर कालेज खाता अमरोहा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम मायाशंकर यादव ने किया । एएसएम इण्टर कालेज खाता और गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा की छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं योग के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र कुमार ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकान्त त्यागी आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात मशाल रैली को गर्म जोशी के साथ जनपद बिजनौर की सीमा तक पहुँचाया गया।
डीएम बालकृष्ण ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली को रवाना किया
