डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी राजस्व वसूली में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। साथ है चेताया कि बड़े बकाएदारों को गिरफ्तार किया जाए।
सर्वाधिक मामले चकबन्दी के
17 मई को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की प्रगति उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा कराए जा रहे अन्य कार्यों से सम्बंधित बिन्दुओ पर प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वाधिक मामले चकबन्दी के होने के बावजूद उपस्थित न होने के कारण जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा स्टांप, राजस्व, परिवहन कर, आबकारी वानिकी एवं वन्य जीव, सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली एवं वसूली के सापेक्ष जारी आरसी की समीक्षा की गई और कम राजस्व वसूली वाले विभागों को तेजी लाने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी बछराऊ द्वारा राजस्व प्राप्ति में पिछड़े होने व अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने पर सख्त रूख अपनाते हुए कार्यशैली सुधारने को चेताया। धारा 67 के मुकदमे में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए ।
भू माफियाओं को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करें
डीएम ने कहा कि भू माफियाओं को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किया जाए सत्यापन सही किया जाए किसी भी गरीब को परेशान न होना पड़े तालाबों पर किसी भी तहसील में कब्जा नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया जाए कोई भी प्रकरण लंबित न रंहे । न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर अभियान चलाकर शपथपत्र लगाकर खत्म किया जाए 05 साल से ऊपर का कोई मुकदमा लम्बित न रहे । जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर जो प्लाटिंग हो रही है अवैध पाई जाती है तो प्रभावी कार्यवाही करें जो कालोनी बन रहीं हैं उनको नोटिस दे। उन्होंने चेताया कि राजस्व वसूली में तेजी लायें वरना कार्यवाही की जायेगी, जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में राजस्व वसूली में प्रगति दिखनी चाहिए वार्षिक व मासिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर राजस्व वसूली किया जाए अधिक बकायेदारों को गिरफ्तारी भी की जाए इस कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर कोई शिकायत लम्बित न हो। डिफाल्टर श्रेणी में न रहे ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) भगवान शरण, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह उप जिलाधिकारी धनौरा राजीव राज, हसनपुर अशोक शर्मा, नौगांवा सुधीर कुमार, तहसीलदार अमरोहा, धनौरा उपजिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रकान्ता अपर उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।