डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की अग्रणी शिक्षण संस्थान द आर्यंस, जोया में 31 मई 2023 को समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ। इसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस नवम समर कैंप का आयोजन 23 मई 2023 से चल रहा था जिसमें बच्चों ने विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके जमकर आनंद लिया। मंगलवार से शुरू हुए समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी, प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता एवं अभिभावकों ने बच्चों के साथ किया। द आर्यन्स स्कूल में आयोजित समर कैंप में आस-पास के विभिन्न स्कूलों से 7 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। समर कैंप में ताइक्वांडो, स्केटिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हस्तशिल्प, योगा, शतरंज , वॉलीबॉल, खो-खो, नृत्य व संगीत तथा टेबल-टेनिस आदि विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया एवं विभिन्न भाषाओं को सीखने के लिए संस्कृत,हिंदी और अंग्रेजी आदि की कक्षाओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें मयंक चौधरी और लक्की सिंह को बेहतरीन संतुलन और प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ स्केटर का खिताब दिया गया। धीरज व श्रीकांत शर्मा ने फुटबॉल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारण तथा उसके लिए उपयुक्त रणनीति का चुनाव करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद शांज़ल व अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। खो-खो में सम्राट, श्रियांश उप्पल तथा आदित्य सिंह सिद्धू व अनान्या ने अच्छा प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन अर्पित सिद्धू और लक्की शर्मा ने किया। नृत्य व संगीत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कशिश चौधरी व लवान्या आदि विद्यार्थी रहे। हस्तशिल्प प्रदर्शनी में अदनान और दिया शर्मा ने अपनी प्रतिभा दिखाई। टेबल टेनिस में अरमान व निष्कर्ष ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन तुषार सैनी ने किया। गौरांशी ने संस्कृत वाचन में दक्षता प्राप्त की। धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में गुनिका और हैदर ने निपुणता हासिल की। कंप्यूटर में प्रशांत कुमार, युवराज सिंह, भूमित चौधरी और मोहम्मद शान ने विभिन्न गतिविधियों को लग्न के साथ सीखा। ताइक्वांडो में सीमा तथा मनु की भी अहम भूमिका रही। ताइक्वांडो में अदयान व अश्विन आदि छात्रों ने अपने पंच का दम दिखाया। पाकक्रिया में अंशारा ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक व क्रिकेट कोच अमन लिट्ट व राहुल से विद्यार्थियों ने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा, क्रिकेट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुनाल, अंकिता, अभय प्रताप, मोहम्मद अरीब,दीपांशु,अलमाज़ व मानविक रहे।
छिपी प्रतिभा को निखारने के अवसर
समर कैंप के समापन समारोह का संचालन गुनिका और संस्कृति ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि समर कैंप में विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह तथा अनिल कुमार सिंह एवं निदेशिका श्रीमती शिवानी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। निदेशक अमन लिट्ट ने कहा कि समर कैम्प में जहां बच्चे मौज मस्ती करते- करते ही नवीन चीजों के विषय में सीखते हैं। विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर द आर्यंस परिवार का समस्त स्टाफ स्वाति बड़ौला, रितु शर्मा,अजीत सिंह, खुशबू,पंकज गुप्ता, शुभम शर्मा, सचिन शर्मा, अनिल कुमार, अखिल गिरि,विनीत कुमार शर्मा,वसीम,ममता वर्मा,शिवा मॉरिस, चांदनी बत्रा, कल्पना, शालिनी भारद्वाज, शगुफ्ता हामिद, सुनीता चौधरी, शिवम और अजय जैन आदि उपस्थित रहे।