डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग अमरोहा के पूर्व जिला समन्वयक तरूण कुमार औलक ( सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलाँ, हसनपुर) की बेटी अंशिका औलक ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दी आर्यन स्कूल जोया में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीबीएसई के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का रिजल्ट की घोषणा होते ही प्रेम नगर, जोया, अमरोहा स्थित दी आर्यन स्कूल की ओर छात्र-छात्राएं दौड़ पड़े। सभी छात्रों ने एकत्रित होकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। छात्र छात्राओं के साथ उनके परिजन भी एकत्रित हुए। सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधन को ओर से मिठाई वितरण कर जोरदार स्वागत किया गया। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक हरपाल चौधरी एवं अनिल कुमार के साथ् साथ विद्यालय निर्देशक अमन लिट एवं गौरव चौधरी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी परिश्रम करने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता ने बच्चांे का स्वागत कर अपने लक्ष्य हेतु हेमशा परिश्रम करते हुऐ निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी। बच्चो की इस उपलब्धि पर स्कूल के समस्त स्टाफ ने भी सभी को आशीर्वाद दिया। विद्यालय में टॉपरः
कक्षा10
- नमिता 96 प्रतिशत
- प्रियांशी चौधरी 95 प्रतिशत
- अंशिका औलक 94 प्रतिशत
- अक्श चीमा 95 प्रतिशत
- सार्थक कुमार सिद्धू 94 प्रतिशत
- आस्था चौधरी 91 प्रतिशत
कक्षा 12
- हस्बा 94 प्रतिशत
- दीपा 94 प्रतिशत
3.तुषा चौधरी 93 प्रतिशत