डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
16 मई 2023 को रोटरी क्लब अमरोहा के तत्वावधान में जूनियर हाईस्कूल मोहल्ला चौक अमरोहा में बच्चांे को जरूरत के समान की स्कूली किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर सोनू कुमार थे।
जूनियर हाई स्कूल चौक के छात्र छात्राओं को वितरण
रोटरी क्लब अमरोहा के अध्यक्ष डा.जीपी सिंह ने बताया कि आज रोटरी क्लब अमरोहा द्वारा जूनियर हाई स्कूल चौक के छात्र छात्राओं को किट का वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार के माध्यम से कराया। किट में बच्चो के लिए कॉपियां, पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, रबर, कटर और खाने पीने का सामान था। रोटरी क्लब द्वारा यह कार्य हर वर्ष किसी न किसी विद्यालय को चिन्हित करके किया जाता है। रोटरी क्लब समाज सेवा के कार्य हमेशा करता रहा है। अभी पिछले दिनों गरीब छात्राओं के लिए साइकिलों का वितरण किया गया था।
रोटरी क्लब अमरोहा की सेवा सराहनीय
खण्ड शिक्षाधिकारी नगर सोनू कुमार ने कहा की रोटरी क्लब अमरोहा समाज सेवा में बेहतर कार्य कर रहा है। स्कूली बच्चों को जरूरत के समान की किट देकर पुण्य का काम किया है। रोटरी क्लब अमरोहा के सभी पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हूं।
क्लब सचिव डॉक्टर सरल राघव ने कहा की रोटरी क्लब अमरोहा समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। और ऐसे कार्य सदैव करता रहेगा।’
कार्यक्रम में रोटरी क्लब अमरोहा द्वारा खण्ड शिक्षाधिकारी सोनू कुमार, प्रधानाध्यापक सैयद काशिफ रिजवी तथा शिक्षा मित्र रिजवाना को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।’
कार्यक्रम संयोजक रवि माहेश्वरी रहे और संचालन अमित मोहन गोयल ने किया। इस अवसर पर आशीष गोयल, गौरव गोयल, अभय आर्य, सीए तरुण कुमार, निशिल सरन, शरद चांदना, निमित कुमार सक्सेना, एनी मेघा माहेश्वरी उपस्थित रहे।