डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति हेतु गठित समिति और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभी साथियों के लिए उच्च शिक्षा में एनईपी 2020 के विशेष संदर्भ में 12 मई को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में मंच पर विराजमान प्राचार्य ,उपप्राचार्य, संयोजक आदि के द्वारा ज्ञान प्रज्ञा और दर्शन की देवी मां सरस्वती की अभिनंदन जैन सभागार में स्थापित मूर्ति के समक्ष वैदिक मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया और साथ ही श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए।
शंकाओं का समाधान किया
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के पश्चात महाविद्यालय परिवार के समस्त साथियों के लिए यह आवश्यक और अनिवार्य है कि वह प्रवेश से लेकर परीक्षा तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उद्घाटित नियमों और मानदंडों का पूर्णतया संज्ञान ले इसके लिए उनकी विधिवत जानकारी होना एक अनिवार्य आवश्यकता है और इसी हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित और राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा प्रस्तावित नियमों के संबंध में शंकाओं का समाधान भी किया। वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ अनिल रायपुरिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समुचित प्रयोग और विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में होने वाली त्रुटियों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। विद्यार्थियों की समस्याओं को महाविद्यालय स्तर पर ही सचेत रहकर संशोधित करना हमारा कर्तव्य है।
परीक्षा संबंधी नियमों का विवेचन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति के संयोजक डॉ मनमोहन सिंह ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा रजिस्ट्रेशन, प्रवेश, विषय चयन, अंतर विषय चयन, कोकरिकुलम और वोकेशनल पाठ्यक्रम चयन और परीक्षा संबंधी नियमों एवं मानदंडों का बड़े ही सारगर्भित तरीके से विवेचन किया।इस अवसर पर डॉ मनोज सिंह,असि. प्रोफेसर भूगोल, डॉ मोहित शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन, डॉ नीरज कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ जितेंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, डॉ योगेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन, डॉ उमेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ तीर्थराज सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, डॉ अरविंद कुमार असि. प्रोफेसर भूगोल, डॉ शिव मगन सिंह असि. प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र, डॉ मोहम्मद मूसा असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू, डॉ सचिन पांचाल असि प्रोफेसर मनोविज्ञान आदि ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर अपना अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी कमेटी के सदस्य और आयोजित प्रोग्राम के संयोजक डॉ अनुराग पांडे द्वारा बड़ी ही कुशलता के साथ किया गया।