डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सीबीएसई के 10वीं के बोर्ड परीक्षा में अमरोहा जिले से तीसरे स्थान पर रहने वाले और लिटिल स्कालर्स एकेडमी के टॉपर आयुष्मान सक्सेना, डॉक्टर बनकर देश और गरीबों की सेवा करना ही अपना सपना बताते हैं।
उन्होंने सामान्य दिनों में 6-8 घंटे प्रतिदिन और परीक्षा के आसपास के दिनों में 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करना अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया। पढ़ने की प्रेरणा के लिए उन्होंने अपने बड़ी बहन और भाई को श्रेय दिया। आयुष्मान की बड़ी बहन ने 2020 में दसवीं कक्षा में जिला टॉप किया था वहीं उनके बड़े भाई अभिज्ञान सक्सेना ने भी 2021 में दसवीं कक्षा में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
मानवता और समाज सेवा की भावना उन्हें अपने पिता सौरभ सक्सेना से विरासत में प्राप्त हुई है। उनके पिता बेसिक में गंगेश्वरी ब्लॉक में कार्यरत हैं जबकि माता नीलिमा श्रीवास्तव जोया ब्लॉक में बेसिक में कार्यरत हैं।
सोशल मीडिया से दूरी परंतु परीक्षा उपयोगी सामग्री के लिए नेट का सदुपयोग करना भी अपनी सफलता के लिए जरूरी बताया। गणित और विज्ञान के अध्यापक होने के कारण पिता से काफी सहायता प्राप्त हुई। उन्होंने अपने माता पिता,भाई बहन और अध्यापकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया।परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां मनाई।