डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
टीचर्स सेल्फ केयर टीम, 26 जुलाई 2020 को शिक्षको की बनी एक टीम है। जो कि शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए कार्य करती है। आज टीचर्स सेल्फ केयर टीम बेसिक या इंटर कॉलेज के शिक्षकों के लिए कोई नया नाम नहीं है। जहां कोरोना काल में अपने ही अपनांे के बेगाने हो रहे थे वहीं टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने दिवंगत साथी के परिवार का उनकी अनुपस्थिति में सहारा बनकर मजबूती से खड़ी हो रही थी।
हर शिक्षक देता 50 रुपए
अमरोहा के जिला संयोजक सौरभ सक्सेना ने बताया कि टीम अब तक 107 दिवंगत साथियों के परिवारों को 21.84 करोड़ रूपए से अधिक की राशि दे चुकी है। उन्होंने बताया कि टीम से प्रदेश के बेसिक और इंटर कॉलेज के टीचर्स निशुल्क रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैं। इसमें टीम कोई भी धनराशि अपने खाते में नहीं लेती है बल्कि टीम के सभी साथी वैध सदस्य की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी के खाते में सीधे 50 रुपए भेजकर 38 लाख से अधिक का सहयोग (पूर्व के सहयोग के आधार पर) करती है।
1300 शिक्षकों का कारवां
जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने बताया कि अमरोहा जिले की इकाई का गठन 23 मई 2021 को हुआ था। तब 75 साथी जिले से टीम से जुड़कर सहयोग करते थे जो 1300 के करीब का कारवां हो गया है। जो कि निरंतर बढ़ रहा है। प्रदेश में 70 हजार से अधिक साथी जुड़कर सहयोग करते हैं और हर माह औसतन 10 हजार नए साथी जुड़ जाते हैं।
जिला मीडिया प्रभारी मतीन अहमद ने बताया कि शकील अहमद जो कि गंगेश्वरी ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय रुखालू में कार्यरत थे। जिनका इंतकाल 8 जनवरी 2023 को हो गया था, का सहयोग इस बार होगा। जिसमें जनपद के अभी तक नहीं जुड़े साथियों को जोड़कर शकील के परिवार को अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करवाने हेतु टीम मुहिम चलाकर कार्य कर रही है।
जिला आईटी सेल प्रभारी पायल रानी ने बताया कि कोई भी बेसिक या इंटर कॉलेज का शिक्षक प्ले स्टोर से ’टीएससीटीयूपी’ का एप डाउनलोड करके या ’टीएससीटीयूपीडॉटकॉम’ साइट पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकता है। अमरोहा टीचर्स सेल्फ केयर टीम सभी शिक्षक साथियों से टीम से जुड़ने की अपील करती है।