डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा नगर के अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अग्रोहा धाम की यात्रा का आयोजन किया गया।
महाराजा अग्रसेन दरबार के दर्शन
अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि में अमरोहा के अग्रबंधु तीन दिवसीय टूर के तहत 18 जून को पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन धाम की पावन भूमि में प्रवेश करते ही अद्भुत अनुभूति महसूस की। भारत की समस्त पवित्र नदियों के जल से भरपूर सरोवर परिक्रमा कर महाराजा अग्रसेन दरबार के दर्शन किए। साथ ही शक्ति पीठ में जाकर कुलदेवी मां लक्ष्मी के भव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं पर वैष्णो मां की गुफा, अमरनाथ गुफा के साथ भैरव बाबा की गुफा के भी दर्शन किये तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सभी भक्तों ने बड़े आनंद का अनुभव किया।
पंचमुखी हनुमान जी के दिव्य दर्शन
तिरुपति बालाजी की ,दक्षिण भारतीय पद्धति से पूजा अर्चना के दर्शन किये, लौटते हुए काजला धाम जो हनुमान जी की शक्ति पीठ का एक बड़ा ही पवित्र धाम जहां पंचमुखी हनुमान जी के दिव्य दर्शन करते हुए प्राचीन यज्ञशाला, अन्नपूर्णा देवी दर्शन पाकर सभी अग्रवाल बंधुओ ने अपने आप को बड़ा ही धन्य माना।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री सीआर गोयल ने अमरोहा से आये सभी अग्र बंधुओं के गले में पटका डालकर भव्य स्वागत किया।
प्रोफेसर अनिल रायपुरिया महामंत्री अग्रवाल समाज अमरोहा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन युगपुरुष थे जिन्होंने सर्वप्रथम समाज में समाजवाद की नींव रखी, समाज के कल्याण के लिए एक रुपया और एक ईट की की परंपरा डाली।
अध्यक्ष राजनाथ गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज के सभी साथियों को अग्रोहा धाम की यात्रा कराने का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दिए गए संदेश -मानव कल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों से प्रेरणा लेकर कार्य करने की है।
राजनाथ गोयल अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल रायपुरिया महामंत्री एवं शंभू दयाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष अग्रवाल समाज अमरोहा द्वारा अग्रोहा धाम तीर्थ यात्रा का सफलतापूर्वक संचालित करने के प्रयासों को अमरोहा के अग्रवाल तीर्थयात्रियों ने बहुत सराया।