डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 12 जून को अमरोहा के 29 वें जिलाधिकारी के रूप में किया कार्यभार ग्रहण। शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन व जनता की समस्याओं का शीघ्र गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण उनकी प्राथमिकता है।
डीएम का कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अधिकारियों ने बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया । गार्ड आफ आनर के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मन लगाकर कार्य करें किसी भी स्थित में जनपद की रैंकिंग पिछड़नी नहीं चाहिए अच्छे से काम करें गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो ।
मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके और समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को योजना से सीधा जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अमरेंद्र प्रताप, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र सिंह उपजिलाधिकारियों सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।