डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
19 जून 2023 दिन को हर घर आंगन योग के तहत जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह के आदेशानुसार प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह के निर्देशन में जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने कई प्रकार के आसनों के साथ प्राणायाम किया।
प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने समझाया योग का महत्व
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने कहा की योग हमेशा से ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी रहा है। योग करने से हमारा शरीर तो हष्ट पुष्ट रहता ही है, मन भी प्रसन्न रहता है। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को बताया कि हर घर आंगन योग के अंतर्गत आप भी अपने परिवार के साथ घर में प्रतिदिन योग करें। हम स्वस्थ होंगे तभी तो देश स्वस्थ होगा।’
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी शैलेश कुमार पंकज और डॉ. नरेश कुमार, स्काउट अध्यापक अंकित कुमार, अनिल कुमार, कुमेर सिंह और विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थे। योग कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक राजवीर सिंह ने किया।