डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरोहा डॉ. ब्रजेश सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों व शहर के व्यक्तियों द्वारायोगाभ्यास किया गया ।
जनपद के सभी व्यक्ति योगाभ्यास करें
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर योग सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज हो गया है 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़े स्तर पर होगा जिसमें जनपद के सभी व्यक्ति योगाभ्यास करेंगे । कहा कि हमारा उद्देश्य है सभी लोग योग करें और निरोग रंहे योग की यह साधना हर घर पहुंचे योग से सभी लोग लाभान्वित हों । कहा कि योग से शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि योग सप्ताह में प्रतिदिन प्रातः समय निकालकर योगाभ्यास अवश्य करें।