डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पर अस्पताल बीमार मिला यानि कई कमियां मिलीं। उन्होंने कमियों को दूर करने और व्यवस्था ठीक करने के आदेश दिए। उन्होंने मरीजों का हाल जाना और उनके तीमारदारों से बात की।
अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ नदारद
18 जून को रात 11 बजे डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बेड पर जाकर मरीजों का हालचाल लिया और तीमारदारों से बात की । रोस्टर के हिसाब से तैनात डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित था जिस पर डीएम ने सीएमओ को सभी डॉक्टरों को एक्टिव करने व रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी पर रहकर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम को दवाओं की जांच के निर्देश दिए । सीएमओ को चेताया कि दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए कोई भी दवा बाहर के लिए न लिखी जाए। मरीजों के साथ व्यवहार अच्छा हो।
एनआरसी में बच्चों को पौष्टिक आहार मिले
एनआरसी का निरीक्षण किया। कहा कि आवश्यक दवाएं व पौष्टिक आहार एनआरसी में बच्चों को दिया जाना चाहिए । जिलाधिकारी को वार्ड में लाइट खराब होने पर प्रकाश की कम व्यवस्था मिली साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें प्रतिदिन वार्डों की सफाई होनी चाहिए और जितनी भी लाइटें खराब है उनको सही करा दिया जाए। कहा कि जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है वह नियमित अपने यूनिफॉर्म में रहे और प्रत्येक डॉक्टर स्टाफ की नेमप्लेट अवश्य लगी हो ताकि पहचाना जा सके । अगले निरीक्षण से पहले सुधार के आदेश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मायाशंकर यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंघल एसीएमओ डॉक्टर राजकुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉक्टरों का स्टाफ मौजूद रहा ।