डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अमरोहा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम भूलेख लेखपाल न्यायालय सहायक चकबंदी कार्यालय खनन कार्यालय आबकारी कार्यालय शस्त्र अनुभाग सहित अन्य कार्यालयों का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के अवसर पर सभी अभिलेखों के रखरखाव साफ-सफाई को देखा और अलमारी खुलवा कर पत्रावली यों के संबंध में संबंधित जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । पटल सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पत्रावली सत्र वाइज रखी जाए ताकि कोई पत्रावली आवश्यक हो तो तुरंत जानकारी मिल सके।
शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण करने पर कितने शस्त्र की पत्रावलियां हैं सहित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी पटल सहायक से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इसी प्रकार आबकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पर शराब की कितनी दुकानें हैं कितनी आवंटित नहीं है सहित अनेक जानकारियां जिला आबकारी अधिकारी से ली। निरीक्षण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, ओएसडी उपेंद्र त्रिवेदी, स्टेनो शेखर यादव संबंधित अधिकारी व पटल सहायक मौजूद रहे।
डीएम राजेश ने गंभीरता से किया निरीक्षण/सुधार के निर्देश
