डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के शिक्षक मदन पाल ने 13 जून 2023 को समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के जिला परियोजना कार्यालय अमरोहा/जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा में जिला समन्वयक का पदभार ग्रहण किया।
शिक्षक के रूप में नैनीताल से कैरियर का शुभारंभ
गौरतलब है कि मदन पाल ने 30 अक्टूबर 1999 से 29 सितंबर 2010 तक अपनी सेवाएं राजकीय इंटर कॉलेज जितवा पीपल नैनीताल उत्तराखंड में दी। 30 सितंबर 2010 से 31 मार्च 2016 तक राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर कार्यरत रहे।
एसएसए में डीसी रहे
01 अप्रैल 2016 से 18 मई 2021 तक सर्व शिक्षा अभियान में जिला समन्वयक के पद पर कार्य किया। पुनः 19 मई 2021 से राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में कार्यरत रहे और 13 जून 2023 को जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक जनपद अमरोहा के जिला परियोजना कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है। वह सांस्कृतिक स्रोत अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली के डिस्टिक रिसोर्स पर्सन भी रहे हैं। उन्होंने भारत स्काउट एंड गाइड का हिमालय वुडवेैज कोर्स किया है और आजीवन सदस्य भी है। नेशनल जम्बूरी में भी प्रतिभाग किया है। ’कल्चरल इनपुट इन टीचिंग’ में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अध्ययन-अध्यापन के शौकीन मदन पाल एक कुशल मंच संचालक भी हैं।