डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
……………सबक………….
ऐसे मूर्ख गवारो को यहां सबक सिखाए जाते हैं
गलती को गलती ना माने उल्टे लटकाए जाते हैं ।
सबको पता यही बूंद बूंद से तालाब भरे
हरि का नाम जपोगे तो
प्रभुजी नैया पार करें ।
जान बूझकर हम गलती करें सिर पर कष्ट आ जाते हैं।।
ऐसे मूर्ख — –
भक्त सुदामा को राजा ने धक्के देकर बाहर किया
इतने जख्म हुए सुदामा को मरहम भी न प्राप्त हुआ ।
अपने भक्त सुदामा को माखन से ठीक कराते हैं ।।
ऐसे मूर्ख गवारो को यहां सबक सिखाए जाते हैं
ऐसे प्रभु कृष्ण हुए उनका कौन करे वर्णन
सुदामा को अपने पास बैठा उनके पैर लगे धोवन ।
रो -रोकर कोई शब्द नहीं उनकी नैया पार लगाते हैं
ऐसे मूर्ख गवारो को यहां सबक सिखाए जाते हैं।
लेखिका
मुन्नी देवी
जवाहर गंज मंडी, गढ़मुक्तेश्वर।