डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एवं बेसिक शिक्षा निदेशक अंजना गोयल ने योग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जनपद अमरोहा से शिक्षक दंपति योगाचार्य महेश कुमार और डॉ. रेनू को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा आप योग के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य, स्वस्थ रहेगा और योग के माध्यम से रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी।
15 से 20 तक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में पांचवी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों से एक पुरुष शिक्षक और एक महिला शिक्षक ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता 15 जून से 20 जून तक चली। महेश कुमार प्राथमिक विद्यालय शेखूपुरा इम्मा विकास क्षेत्र अमरोहा जनपद अमरोहा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और पिछले आठ वर्षों से विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ योगाभ्यास में भी बच्चों को प्रशिक्षित करते आ रहें हैं । विद्यालय के बच्चे का जनपद, मण्डल व राज्य स्तर पर कई बार चयन हो चुका है। इसके अतिरिक्त महेश कुमार अपने आस पास के लोगों को भी योग के विषय में जागरूक कर रहे हैं। इनके साथ साथ इनकी पत्नी डॉ. रेनू जो कम्पोजिट विद्यालय पीलाकुण्ड में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और योग के लिए विद्यालय के बच्चों और गांववासियों को जागरूक कर रहीं हैं। दोनों पति पत्नी पिछले आठ वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।