डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ से स्थानांतरित होकर आईं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मोनिका ने अमरोहा में बतौर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 3 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि शासन ने अमरोहा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ स्थानांतरित किया हैं और वहां की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मोनिका को अमरोहा में बीएसए के पद पर तैनाती दी है।
मूल रूप से शामली निवासी डॉ. मोनिका की अमरोहा में बीएसए पद पर पहली तैनाती है। वह 2020 बैच की पीईएस हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 में एससीईआरटी में ज्वाइन किया था जहां से फरवरी 2022 में उन्हें मेरठ डाइट में वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति दी गई। वहां वह कुछ समय प्रभारी प्राचार्य भी रहीं।
नवागत बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पूरी की और वह इतिहास में पीएचडी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में नामांकन बढ़ाना, शिक्षा की गुणवत्ता मंे सुधार, स्कूलांे में समय से शिक्षकों की उपस्थिति व ठहराव, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्य प्राप्त करना आदि उनकी प्राथमिकताएं हैं।
निर्वतमान बीएसए गीता वर्मा, बीईओ रचना सिंह, आरती गुप्ता, राजकुमार, मोहम्मद राशिद, संजय कौशल, सोनू कुमार, अरूण कुमार, विजय चौहान, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, सतंेद्र सिंह, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार, अवनीश कुमार, योगेंद्र सिंह, निपेंद्र यादव आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और स्वागत किया।