डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनरव्हील क्लब (सरगम ) ने 9 जुलाई 2023 को डिस्ट्रिक्ट 310 के साथ दूर-दूर से आए क्लब के विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाली महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब ऑफिसर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (कोटि) 2023-24 के अंतर्गत आज सिखाया गया कि जो भी सदस्य जिस पद पर आसीन है उस पद पर रहते हुए वह कैसे और किससे कार्य करवाएं । साथ ही देश को समृद्धि शाली बनाने में अपने-अपने शहरों के गांव को मोदी के दिखाए गए रास्ते पर कैसे चलना सिखाए ।
एक नई पहल एक नई सोच
एक नई पहल एक नई सोच के साथ सभी का साथ सभी का विकास करते हुए नारी शक्ति एकजुट होकर आए क्योंकि हम सब एक हैं । सम्मानित पीडीसी द्वारा उपस्थित रहने वाली क्लब ऑफिसर्स को उनके पद के अनुरूप कार्य करने का मार्गदर्शन दिया गया । जिस प्रकार प्रदेश में लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023 का स्थान है उसी तरह इनरव्हील सरगम यह कोटी कराकर उन कन्याओं की मदद करना चाहता है जो निर्धन है या पढ़ने के लिए आवश्यक सामग्री तो उनके पास है मगर घर चलाने के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं है । उनकी कठिन पलों में कैसे मदद की जाए । अज्ञानता को ज्ञानता की ओर कैसे ले जाया जाए । यही एक पहल करना इस सोच को लेते हुए क्लब द्वारा यह कोटी कराई गई ।
स्कूल को दिया फर्नीचर
शहर के एक स्कूल में क्लब द्वारा एक क्लास का फर्नीचर दिया गया । जगह जगह प्रचार के लिए होल्डिंग लगवाए गए । क्लब द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड देकर उन्हें उनका महत्व समझाया गया और जरूरतमंदों को बैग देकर इनरव्हील क्लब (सरगम )का प्रचार भी किया गया ।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वसुधा चंद्रचूड़ , प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता सिंह, कोटी कन्वीनर अचला टंडन रही । इनरव्हील क्लब( सरगम) अमरोहा की प्रेसिडेंट शिखा माहेश्वरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में प्रीति मालीवाल, शालिनी कपूर, पारू माहेश्वरी, कंचन गुप्ता, नूतन गोयल, कंचन टंडन, प्रतीति लोचन एव. अन्य शहरों से आए विभिन्न पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे । कोटी संचालन श्रीमती अचला टंडन ने किया । 11000 रुपए की राशि क्लब सरगम की मेंबर्स श्रीमती मोनिका सिरोही एवं डिस्ट्रिक चेयरमैन अनीता सिंह ने प्रदान की है। कार्यक्रम की सूचना एडिटर डॉ. बीना शर्मा द्वारा दी गई ।