डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नगर पालिका अमरोहा के अधिशासी अधिकारी डॉं. बृजेश कुमार ने 17 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्हें 06 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
ईओ ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकांे में रवि वशिष्ठ, अलका भारती, मोहम्मद आसिफ, सुमन, रजनेश कुमार और हुसैन अली शामिल हैं। इसके साथ ही समस्त अधिकारियांे/कर्मचारियों को चेतावनी जारी की गई कि शासन की मंशानुरूप नियत समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें, यदि भविष्य में कोई कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ईओ बृजेश निरीक्षणः 6 कार्मिक अनुपस्थित/एक दिन का वेतन काटा
