डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस पर जनपद अमरोहा की टीएससीटी टीम को प्रतीक चिह्न व पदाधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि शिक्षक सदैव समाज को नई दिशा देते हैं टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने भी अपने दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवारों का आर्थिक संबल बन अद्भुत मिसाल पेश की है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है हम हर संभव सहयोग का आपको आश्वासन देते हैं।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी लालजी निर्मल ने कहा कि ऐसी सहयोग भावना को चेतना के रूप में विकसित करना चाहिए।
एक करोड़ की सहायता करेंगे
संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम की राज्य के हर शिक्षक को इस पुनीत कार्य से जोड़ कर 10-10 रुपये के सहयोग से दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 01करोड रुपए तक की मदद पहुंचाने की योजना है।
सहसंस्थापक महेंद्र वर्मा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश से इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक बिना किसी मांग व निस्वार्थ भाव से केवल सेवा कार्य के लिए इकट्ठा हुए है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
सह संस्थापक महामंत्री सुदेश पाण्डे, कोषाध्यक्ष संजीव रंजक ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जनपद अमरोहा के जिला संयोजक सौरभ सक्सेना, जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ,जिला मीडिया प्रभारी मतीन अहमद, संजीव मौर्य ,अंकुर त्रिवेदी ,राकेश कुमार ,बीनू कुमार ,मुनेन्द्र प्रताप, राजकुमार, देवराज, लोकेश आर्य, सतेंद्र सिंह, आकाश अग्रवाल ,बाबी, राजेश कुमार ,सुभाष सिंह को संस्थापक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।