डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुढ़नपर अमरोहा में राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, एसआरजी एवं मास्टर ट्रेनर के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता, एसआरजी के कार्य दायित्व, नामांकन व लर्निंग आउटकम पर चर्चा की गई।
दीक्षा एप के संबंध में जानकारी
बैठक में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार हेतु दीक्षा एप के संबंध में तथा एसआरजी द्वारा बच्चों के उपलब्ध स्तर का आंकलन उनके अधिगम को सुनिश्चित करने हेतु परफारमेंस इंडिकेटर के आधार पर आंकलन तत्पश्चात रेमेडियल टीचिंग के संबंध में चर्चा की गई। माध्यमिक शिक्षा द्वारा बच्चों के फाउंडेशन रीडिंग स्तर का बेसलाइन मिडलाइन तथा एंडलाइन आंकलन कैसे किया जाएगा इस संबंध में सभी को अवगत कराया गया टीचर्स मैपिंग, स्कूल मेपिंग, स्वीट चौट पंख पोर्टल ,पहचान ,पहुंच ,ई लाइब्रेरी पोर्टल, प्रज्ञान ,यूट्यूब के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए
जनपद में नियुक्त एसआरजी श्रीमती कोमल देवी, विकास कुमार, प्रीति ,डॉ. साबिया खातून, आस्था, कंचन सहित वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मनोज प्रकाश, डायट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्रीमती राजो देवी, श्रीमती स्नेह लता, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रताप, रुचि कुमकुम, सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे। डाइट के प्रवक्ता तथा प्राचार्या श्रीमती रीतू गोयल और जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह द्वारा एसआरजी एवं समस्त प्रधानाचार्य को माध्यमिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। साथ ही माह जुलाई की अगली बैठक जो 28 जुलाई को प्रस्तावित है, उसके संबंध में सभी एसआरजी को किए गए कार्य की प्रेजेंटेशन तैयार करने एवं प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक श्रीमती रितु गोयल ने की।