डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने नियमित स्कूलांे का निरीक्षण करने और नामांकन बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बैठक में उपस्थित न होने पर तीन अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
पशुओं को छोड़ने वालों पर करें कार्रवाई
11 जुलाई को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर स्थित गाँधी सभागार मंे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की 37 बिन्दुओं पर योजनाओं के विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से एक एक कर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित न होने पर सहायक अभियन्ता व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई का स्पस्टीकरण तलब करने कके निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये । जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो निराश्रित पशु सड़कांे पर घूम रंहे हैं उनको संबंधित गौशाला में संक्षरित करें। जो पशु पालक अपने जानवर छोड़ दे रहे हैं सड़क पर घूम रहे हैं उनको चिन्हित कर जुर्माना लगाया जाए और मुकदमा भी कराया जाय। प्रत्येक पशु की टैगिंग किया जाए जो पशु पालक टैग लगाने के बाद कान काट कर छोड़ दे रंहे हैं उन पर मुकदमा कराया जाए। राशन की जितनी भी रिक्त दुकाने हैं उनका प्रस्ताव तैयार कर आवंटन कराया जाए। कोई भी तालाब बिना आवंटन के न रहे। पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन भलीभांति हो।
चीनी मिलें करें बकाया का भुगतान
जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण पर प्रभावी कार्यवाही हो। सभी विभाग कैच द रैन की कार्ययोजना बना लें। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई को पूरा करा दिया जाय व नहरों के टेल तक पानी पहुंचने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। चीनी मिलें गन्ना मूल्य के बकाया का हर हाल में 31 जुलाई तक भुगतान कर दें। वेब शुगर मिल धनौरा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठिन कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विद्यालयों का निरीक्षण करें और बच्चों का नामांकन बढ़वाएं। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स गठित है उसे एक्टिव किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपरजिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, बीएसए मोनिका अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।