डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि कक्षा 8 पास कोई भी बच्चा कक्षा 09 में प्रवेश से वंचित ना रहे घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाए।
विशेष नामांकन अभियान की कार्य योजना
विशेष नामांकन अभियान के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में 4 जुलाई को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह द्वारा विशेष नामांकन अभियान संचालित किए जाने के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत की। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की नामांकन दर बढ़ाने हेतु एक जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य विशेष नामांकन अभियान संचालित किया जाना है।
इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी
जनपद में विशेष नामांकन अभियान के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा। जनपद में विशेष नामांकन अभियान हेतु विकास खंड/नगर क्षेत्र में अवस्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को विकासखंड/नगर क्षेत्र प्रभारी नामित किया गया है। नगर क्षेत्र अमरोहा के नगर क्षेत्र प्रभारी माध्यमिक दिनेश कुमार चिकारा, जोया विकासखंड प्रभारी श्रीमती स्नेहलता, गजरौला विकासखंड प्रभारी श्रीमती किरनलता, धनौरा विकासखंड प्रभारी धर्म सिंह, गंगेश्वरी विकासखंड प्रभारी श्रीमती कुमकुम, हसनपुर विकासखंड प्रभारी श्रीमती पूनम रानी वर्मा एवं नगर क्षेत्र हसनपुर प्रभारी श्रीमती कुमकुम प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर को नामित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा और राजकीय हाई स्कूल बछरायूं में केजीबीवी से कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत प्रवेश निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कराने का खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
प्रधानों की भी जिम्मेदारी तय करें
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि जितने भी विद्यार्थी जनपद में कक्षा आठ उत्तीर्ण किए हैं चाहे वह प्राइवेट विद्यालय का हो चाहे सीबीएससी का हो या परिषदीय विद्यालय का हो सभी का शत-प्रतिशत नामांकन अगली कक्षा के लिए सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि जितने भी नोडल अधिकारी लगाए गए हैं वह समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नामांकन कराएं। व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक प्रस्तुत करेंगे। ग्राम प्रधानों के साथ अभिवावकों की मीटिंग कर प्रधान की जिम्मेदारी तय करें। मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी मिश्राा ने पैरामीटर से विद्यालयों को संतृप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिाक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दिनेश चिकारा डीसी माध्यमिक शिक्षा मदन पाल सिंहसहित संबंधित अधिकारी माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।