डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करें। शिक्षा को तकनीकी से जोड़कर शिक्षण करना चाहिए।
शिक्षक संकुल कार्याशाला
27 जुलाई को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर अमरोहा के अन्तर्ग संभल रोड अमरोहा के बैंक्वट हॉल में जनपद के समस्त शिक्षण संकुलों हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज् ज्वलन कर किया।
बालक वही सीखेगा जो आप सिखाएंगे
इस मौके पर डीएम ने कहा की आज से 30 साल पहले जो शिक्षा का माहौल था उसी शिक्षा के हम सब पढ़े लिखे हैं कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता तब बढ़ेगी जब आप उसको तकनीकी से जोड़ेंगे । जो भी शिक्षण सामग्री है उसको तकनीक से जोड़कर पढ़ाएंगे तो अवश्य ही बालक के जीवन में अमूल्य परिवर्तन आएगा। कहा कि बालक को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए उसे अच्छी शिक्षा देना आप सबका महत्वपूर्ण कर्तव्य है। बालक वही सीखेगा जो आप सिखाएंगे इस कार्यशाला के माध्यम से आप लोग बहुत कुछ सीखेंगे ईमानदारी से शिक्षण की विधियों और तकनीकों को समझें और उसी आधार पर बच्चों को पढ़ाएं।
तकनीक सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को भी तकनीक सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों ही नवीन पीड़ी का निर्माण करते हैं। समाज के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
डायट प्राचार्या रितु गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। समन्वयक कुंदन सिंह, डायट मेंटर्स, बीईओ, एसआरजी, शिक्षक संकुल मौजूद रहे।