डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी संग अन्य अफसरों ने भी गंगेश्वरी ब्लाक की ब्रह्द नंदी बिहार गौशाला गुरैठा में वृक्षारोपण महा अभियान संचालित किया। इस मौके पर डीएम ने कहा वृक्षारोपण संग पेड़ों की सुरक्षा भी जरूरी है।
डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव, अपर जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाए।
पेड़ लगाएं भी है और सुरक्षा भी करें
इस मौके पर डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि ’केवल वृक्ष लगाना ही नहीं है उसकी सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम हो इस वर्ष लगने वाला कोई पेड़ पानी के अभाव में सूखना नहीं चाहिए प्रत्येक पेड़ को बचाना प्राथमिकता होगी। जब तक पेड़ बड़ा ना हो जाए कोई पशु उसे चर न सके खंड विकास अधिकारी इसके बेहतर प्रबंध करें।
लगभग 1000 पौधे रोपे गए। जिसमे 100 पेड़ पीपल बरगद पाखड़ जामुन के लगाए गए। इसी प्रकार नंदी विहार गौशाला के किनारे खाई में बांस करौंदा नींबू की भी रोपाई की गई । जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा बरगद पाखड़ पीपल जामुन सहित विभिन्न किस्मों के 10 छायादार वृक्ष लगाए गए।
उन्होंने कहा कि नंदी बिहार गौशाला आयुक्त की प्राथमिकताओं में है। इस मौके पर गंगेश्वरी खंड विकास अधिकारी रोहताश कुमार, एपीओ सौरभ कुमार, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।