डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
रिमझिम बारिश के बीच और द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी संग अफसरों ने गंगा धाम तिगरी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र/गंगा के कटान बिन्दुओ का मौके पर नाव में सवार होकर निरीक्षण किया। सभी ने जीवन रक्षक किट में पहन रखी थी।
बारिश के बीच अफसर उतरे गंगा में
8 जुलाई को बारिश के बीच डीएम ने अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव व बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ गंभीरता से सभी कटान बिन्दुओं जायजा लिया। नाव से निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि नदी द्वारा कुछ स्थलों पर तेजी से कटान किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए उन्होंने मौके पर मौजूद बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कटान रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि गंगा द्वारा किया जाने वाला कटान रोका जा सके। कटान बिन्दुओं व गहरायी वाले विन्दुओं पर बांस बल्ली से चिह्नांकन के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस स्थान पर गंगा कटान हो रहा है उसके आसपास के क्षेत्र को कटान से रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। बाढ़ खंड के अधिकारियों को बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजाम होने चाहिए कहीं पर भी यदि लापरवाही संज्ञान में आती है तो कठिन कार्यवाही की जाएगी। पर्याप्त नाव जीवन रक्षक पेटी सहित सभी आवश्यक व्यवस्था हो ताकि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो तुरंत उसे निपटा जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनौरा राजीव राज, अपर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार उप निदेशक कृषि जिला उद्यान अधिकारी बाढ़ खंड से संबंधित सहायक अभियन्ता अवर अभियंता मौजूद रहे।