डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की निर्वतमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा का नजरिया हमेशा सुधारात्मक रहा। तीन जुलाई को वह रिलीव हो गई। इस मौके पर स्टाफ भावुक हो गया।
30 जून 2022 को गीता वर्मा ने अमरोहा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। वह जिले में एक साल तीन दिन बीएसए रहीं। तीन जुलाई को नवागत बीएसए डॉ. मोनिका को कार्यभार सौंप कर वह रिलीव हुई। स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया और प्रतीक चिह्न प्रदान किए।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारियों, डीसी और लिपिकों ने कहा कि उन्होंने बीएसए मैडम से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने डांटा भले ही हो लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बड़े अधिकारियों का सामना स्वयं करके स्टाफ को संरक्षित करती थी, उन्होंने हमेशा एक परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
निर्वतमान बीएसए गीता वर्मा ने कहा कि काम को कभी भी बोझ समझ कर नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे आनंद लेते हुए करना चाहिए। काम नही ंतो हम बेकार है। हमें जो काम मिला है उसका निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। इज्जत काम और मेहनत से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद भी अगर किसी को जरूरत हो तो वह हर समय सहयोग के लिए तैयार हैं।
नवागत बीएसए डॉ. मोनिका ने कहा कि उन्होंने मैडम गीता वर्मा की कार्यकुशलता के बारे में सुना है। हम सब मिलकर जनपद में शिक्षा के क्षेेत्र में बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर बीईओ रचना सिंह, आरती गुप्ता, राजकुमार, मोहम्मद राशिद, संजय कौशल, सोनू कुमार, अरूण कुमार, विजय चौहान, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, सतंेद्र सिंह, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार, अवनीश कुमार, मोहम्मद असलम, योगेंद्र सिंह, निपेंद्र यादव, महताब आदि ने विचार व्यक्त किए।