डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने स्कूल में मिड डे मील को चखकर उसकी गुणवत्ता परखी।
20 जुलाई को बीएसए मोनिका ने जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिरसा कुमार जलालपुर का निरीक्षण किया। यहां पंजीकरण 207 के सापेक्ष 133 छात्र-छात्राएं मौजूद मिले। बच्चों से विभिन्न प्रकार के आकार की वस्तुओं के नाम पूछे। बीएसए ने बताया कि टीचर्स को नियमित बच्चों की कापियां चेक करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय परिसर में जर्जर भवन की तारबंदी कराने के आदेश भी दिए गए हैं।