डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका संग बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 29 जुलाई को टीचर्स और छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ पर नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन का सजीव प्रसारण देखा। सभी नई शिक्षा नीति पर गंभीरता के साथ पीएम के विचारों को सुना।
बीएसए कार्यालय में स्टाफ ने कार्यक्रम को देखा
बीएसए कार्यालय में स्टाफ ने कार्यक्रम को देखा। इसके अतिरिक्त जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी टीचर्स और छात्र/छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों को मोबाइल के माध्यम से सुना।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा मोनिका द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उझारी की छात्राओं के साथ प्रधानामंत्री के सजीव प्रसारण को देखा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अमरोहा के समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित अखिल
भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र/छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।