डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में 23 जुलाई को माधव पैलेस सिनेमाघर की दीवार गिरने से दुखद हादसे में गंभीर घायल मो. जैद, पुत्र रफ़ीक अहमद, व तौफीक अहमद, पुत्र लईक अहमद को सांसद अमरोहा कुँवर दानिश अली ने निदेशक से बात कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में एडमिट कराया। 25 जुलाई को सांसद ने घायलों से मुलाकत की। साथ ही चिकत्सकॉ को बेहतर इलाज के लिए कहा।
माधव पैलेस हादसे के घायलों को सांसद दानिश ने एम्स में भर्ती कराया
