डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया के खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने को प्रेरित किया।
26 जुलाई 2023 को संविलियन विद्यालय डिडौली विकास क्षेत्र जोया में खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से नामांकन बढ़ाने हेतु और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन तभी सफल हो सकता है जब इसमें अभिभावक अपनी भूमिका निभाएंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुरोध किया कि डीबीटी के माध्यम से जो पैसा आपके खाते में भेजा जा रहा है उस से बच्चों के ड्रेस, जूता मोजा में ही खर्च करें।
विद्यालय में समस्त पैरामीटर्स पूरे
निपुण भारत मिशन के संबंध में विस्तार से जानकारी जहांगीर अहमद ने दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गंगोत्री देवी ने बताया कि हमारे विद्यालय में समस्त पैरामीटर्स पूरे कर लिए हैं और हम अति शीघ्र अपने विद्यालयों को निपुण घोषित करेंगे। शिक्षा चौपाल में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
वरिष्ठ शिक्षक संकुल रामपाल ने नामांकन बढ़ाने एवं बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों से अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश कुमार एआरपी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसआरजी श्रीमती हेमा तिवारी एआरपी सत्येंद्र सिंह, सुभाष, हेवेंद्र सिंह, हरिराम, मोहम्मद हसन, अंसार हुसैन एवं समस्त स्टाफ संविलियन विद्यालय डिडौली का उपस्थित रहा।