डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गंगेश्वरी की खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता ने ग्रामीणों से विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
28 जुलाई को तहसील हसनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतेई खादर में शिक्षा विभाग द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने की अपील की गई। चौपाल में विद्यालयों में निपुण बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें स्कूल में ऑपरेशन कायाकल्प से सौंदर्य करण, भाषा,गणित की दक्षता निर्धारण, निपुण लक्ष्य ऐप अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नियमित भेजने तथा अपेक्षित अधिगम स्तर के प्राप्ति के लिए शिक्षकों से संवाद स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।
निपुण भारत मिशन पर विस्तार से रोशनी
खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता ने निपुण भारत मिशन पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि निपुण योजना के माध्यम से वर्ष 2026-27 प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने लिखने एवं अंकगणित को सीखने की कला बताई जाएगी।
ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरव नागर ने शिक्षा चौपाल में सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं में स्कूलों के सुविधाओं के बारे में अभिवावकको, ग्रामीणों, को संक्षेप में बताया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत प्रवेश, डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों को भेजी जा रही धनराशि, निपुण भारत के बारे में दी गई जानकारी स्कूलों की लाइब्रेरी विज्ञान गणित, गणित लैब,छात्रों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराना, निशुल्क किताबें यूनिफार्म जूते मोजे आदि की जानकारी अभिभावक एवं ग्राम वासियों को दी गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि सभी अभिवावकों को बच्चो के स्वास्थ और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव नागर ने अध्यक्षता नन्हे सिंह ने की। कार्यक्रम में एआरपी लख्मी सिंह टीआरपी सतपाल सिंह विजेंद्र सिंह राजीव कुमार ओमपाल सिंह अध्यापक आकाश त्यागी नन्हे सिंह सविता किरण कुमार सतेंद्र कुमार राकेश त्यागी आदि अभिभावक गण शिक्षक उपस्थित रहे।