डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बीईओ सोनू कुमार ने अभिभावकों को अपने पाल्यों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊसराय
25 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊसराय विकास क्षेत्र अमरोहा में शिक्षा चौपाल का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार के निर्देशन में किया गया। शिक्षा चौपाल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बीईओ सोनू कुमार ने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व मां समूह को खासतौर से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग सरकार द्वारा बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं तथा बच्चों की उपस्थिति तथा ठहराव पर भी विशेष ध्यान रखें। ताकि बच्चा विद्यालय में रहकर विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में भाग ले व अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।
विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की
तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरण सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा गत शैक्षिक सत्र में अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए सभी छात्रों तथा गत शैक्षिक सत्र में ही लगातार उपस्थित रहने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
नशा मुक्ति व अशिक्षा पर नुक्कड़ नाटक
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने नशा मुक्ति व अशिक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए तथा कई गीतों पर सुंदर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरी। उसके बाद एआरपी ब्रजपाल सिंह, अरविन्द सिरोही, राजेश पाण्डेय, धर्मपाल सिंह और एसआरजी अनिल वर्मा ने निपुण लक्ष्य, पीटी.एम ,एसएमसी. के कर्तव्य,आदि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नासिर अली, श्रीमती रजनी रानी, दुष्यंत कुमार रवि, संकुल शिक्षक महेश कुमार, संकुल शिक्षिका श्रीमती शिखा गुप्ता, मोहम्मद हनीफ, योगेश कुमार, तरुण कुमार, अर्जुन सिंह, कैलाश सिंह,सीमा रानी व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुआजज हुसनैन ने सभी का आभार व्यक्त किया कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन वरण सिंह ने किया।