डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र को विकास भवन के निरीक्षण में कई अफसर और कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने सभी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
5 जुलाई को 10 बजे मुख्य विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। समाज कल्यााण अधिकारी आशीष कुमार सिंह उपस्थित मिले। लेकिन स्टाफ में राहुल कुमार, दुष्यंत, नदीम व अरशद उपस्थित नहीं थे। सीडीओ श्री मिश्र ने समाज कल्याण अधिकारी को हर तीन माह मंे पेंशन भेजने से पहले पात्र के जीवत होने का सत्यापन कराने और अन्य योजनाओं के संबंध में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
जिला प्रोबशन अधिकारी कार्यालय का बुरा हाल
इसके बाद वह 10 बजकर 10 मिनट पर जिला प्रोबशन अधिकारी कार्यालय पहंुचे। यहां जिला प्रोबशन अधिकारी राजेश चंद्र गुप्ता, सोनित, मंजू रानी, अपूर्णा, धर्मेेंद्र कुमार, सत्यम, आदिल अनुपस्थित थे। हालांकि निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश चंद्र गुप्ता पहुंच गए थे।
10 बजकर 20 मिनट पर सीडीओ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय पहंुचे। यहां पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. खुशीराम, अतुल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार अनुपस्थित थे। बाद में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. खुशीराम पहुंच गए।
10 बजकर 25 मिनट पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में अनस खान, नसीम व हरिओम उपस्थित नहीं थे। डीपीआरओ ने बताया कि अनस की डयूटी ़ सत्यापन में लगी है। सीडीओ श्री मिश्र ने जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल को विकास भवन की नियमित सफाई कराने के आदेश दिए। उन्होंने विकास भवन के शौचालय के बाहर गंदगी पसरी होने और बदबू आने पर डीडीओ से नाराजगी व्यक्त की।
पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह वीसी में
श्रम विभाग मंे साजिद अली, डीडीओ कार्यालय में सर्वेश देवी,पिछड़ा कल्याण विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सभी मौजूद थे, कौशल विकास विभाग में नवनीत कुमार, शान्तुन मिश्रा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता भगवान स्वरूप के स्थानांतरण के बाद उन्हें जानकारी दिए बिना रिलीव होने पर सीडीओ ने आपत्ति जताई। उपस्थित जेई से विभाग की प्रगति रिपोर्ट तलब की। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह और आलमगीर वीसी में व्यस्त मिले।
सीडीओ श्री मिश्र ने प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी व पीआरडी को पीआरडी जवानों की तैनाती की स्थिति और उपलब्ध बजट, कितने खेल के मैदान, कितने युवक मंगल दल बनाए गए हैं आदि के संबंध में रिपोर्ट पेश करने का कहा।
10 बजे से पहले कार्यालय पहंुचे
सीडीओ श्री मिश्र ने बताया कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। उन्होंने बताया कि सभी को 10 बजे से पहले कार्यालय पहंुचना चाहिए। जो जिले से बाहर रहते हैं वे अमरोहा में ही रहने की व्यवस्था करें। उन्होंने डीडीओ सरिता द्विवेदी को नियमित विकास भवन में स्थित कार्यालयों की उपस्थिति चैक करने के लिए कहा।