डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हसनपुर ग्रामीण का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 100 के सापेक्ष 98 बालिकाएं उपस्थित मिलीं व सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। उधर बीएसए मोनिका ने भी कस्तूरबा में एनएटी परीक्षा का निरीक्षण किया।
14 जुलाई को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हसनपुर ग्रामीण में छात्राओं से पहाड़े सुने, पूछा कौन सा विषय पसंद है तथा एनएटी परीक्षा के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं से सभी व्यवस्थाओं के बारे में खाना-पीना आदि के विषय में बातचीत की।
पानी की जांच के लिए आदेश
विद्यालय में पानी की जांच के लिए भी एक्सईएन जल निगम को भी निर्देशित किया। उनके साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका, खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर विजय चौहान जिला समन्वयक प्रशांत कुमार एक्सईएन जल निगम आदि मौजूद रहे।
बीएसए मोनिका ने किया परीक्षा का निरीक्षण
उधर बीएसए मोनिका ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमरोहा नगर व ग्रामीण और धनौरा में निपुण एसेस्मेंट टेस्ट का निरीक्षण किया। यह परीक्षा जिले के सभी 8 कस्तूरबा में हुई डीसी प्रशांत कुमार बालिका ने बताया कि परीक्षा में पंजीकरण 775 के सापेक्ष 728 छात्राओं ने भाग लिया।