डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि०) के तत्वावधान मे रोहित अग्रवाल के इंदिरा विहार स्थित आवास पर बडी धूमधाम से तीजो का त्योहार मनाया गया। तिलक लगाकर, फूलो की वर्षा कर, शुभ की बिंदी का पेकिट देकर, सभी का स्वागत किया वन्दे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
डॉ. मीना बक्शी, श्रीमती कीर्ति थापन, व श्रीमती भावना भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने आनंद के साथ झूला झूला एवं साथ ही लोकगीत व नृत्य भी हुए। कार्यक्रम में श्रीमती रेखा अग्रवाल, गंज, तीज क्वीन चुनी गई उन्होंने तीज क्वीन के तीनों राउंड को बखूबी पूरा कर, खि़ताब जीतने मे सफलता पायी।
हरियाली क्वीन सीमा अग्रवाल
साथ ही हरियाली क्वीन का चयन भी किया गया जिसमें प्रथम सीमा अग्रवाल, दूसरे स्थान पर शिखा गुप्ता व तीसरे स्थान पर कुसुमलता अग्रवाल का चयन किया गया। शिव महापुराण और तीज के त्यौहार पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिस-जिस सदस्य ने सही उत्तर दिया, उनको उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने गेम्स भी खेले, गेम्स में जीतने वालों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। नृत्य में भावना भारद्वाज प्रथम स्थान व रितु अग्रवाल ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। नीना शर्मा ने जाहरदीवान के गीत मे प्रथम रीता अग्रवाल ओर शिखा गुप्ता पहली वार तीजो का गीत गाकर दूसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम के अंत में सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष रेखा रेनू व सचिव मनु अग्रवाल का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने की दृष्टि से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन करते हैं। आज के कार्यक्रम मे कुसुमलता अग्रवाल, शशि शर्मा, उषा शर्मा रीता अग्रवाल, ममता शर्मा, नीना शर्मा, वंदना अग्रवाल, रितु अग्रवाल, पूनम करणवाल, संध्या अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, मधु जिंदल, डॉ० नीलम गुप्ता, भारती सिंह, ममता शर्मा, सरिता सैनी, मंगेश शर्मा, शुचि राघव, उमा अग्रवाल, निशा गर्ग वर्षा अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।