डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नगर पालिका अमरोहा के लोकप्रिय अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार की कर्मठता से अमरोहा शहर को आवारा कुत्तों से मुक्ति मिलने लगी है। आवारा कुत्तों के कारण आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है। ये हर रोज किसी ने किसी को शिकार बना ही लेते हैं। अमरोहा नगर पालिका उत्तर प्रदेश की तीसरी नगरपालिका है जिसने आवारा कुत्ता मुक्ति अभियान की तरफ कदम बढ़ाया है मुरादाबाद मण्डल में दूसरी पालिका है जिसने इस पर काम करना शुरू किया है।
आवारा कुत्ता मुक्ति अभियान के पहले चरण में 8 अगस्त को 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया। ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि अमरोहा जनपद की सम्मानित जनता, प्रबुद्ध वर्ग के लोग, व्यापारी, विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी नगर पालिका बोर्ड के सभासद नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन से लगातार नगर में आवारा कुत्तो के आतंक को लेकर शिकायत कर रहे थे जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा प्रभावी कदम उठाया गया।
जिलाधिकारी राजेश ने भी निर्देशित किया
ईओ ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा भी कुत्तों की जन्मदर पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया था। इस काम में बिजनौर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और मेरे मित्र विकास कुमार का बड़ा सहयोग रहा उनके प्रयास से ही बिजनौर के नजीबाबाद की आनंद चेरिटबल ट्रस्ट यहाँ काम करने को राजी हुआ। ये काम माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन और एनिमल वेलफेयर द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हो रहा है जिसमंे पशु क्रूरता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
मीडिया ने भी चलाया अभियान
उन्होंने अमरोहा की मीडिया का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा एक अभियान चलाकर इस समस्या को उठाया गया। उक्त ट्रस्ट इन आवारा डॉग को अपने बिजनौर स्थित डे केयर सेंटर मे ले जाएगी वहां पूर्ण सेंटफ़िक तरीके से नसबंदी होंगी फिर ठीक होने पे पुनः अपने स्थान पे छोड़ दिया जायेगा।
उक्त संस्था हर माह 50 से 100 आवारा डॉग को पकड़ेगी इसलिए सभी से अनुरोध है पहले चरण मंे उन आवारा डॉग की सूचना दे जो अधिक हिंसक है फिर चरणबद्ध तरीके से एक एक करके सभी को पकड़ा जायेगा।