डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इस वर्ष उर्दू साहित्य व उर्दू पत्रकारिता की सेवा के लिए वरिष्ठ पत्रकार स्वतन्त्रता सेनानी मौलाना मुहम्मद मुस्लिम अंतर्राष्ट्रीय एवार्ड 2023 उर्दू साहित्य सेवा तथा उर्दू पत्रकारिता के लिए अमरोहा के वरिष्ठ पत्रकार तथा नायाब अब्बासी डिग्री कालिज में उर्दू प्रवक्ता डा. महताब अमरोहवी को 9 नवंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाएगा।
अल्लामा इक़बाल के जन्म दिन पर होता आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू कवि और भारत का राष्ट्रीय गीत सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा के रचयिता अल्लामा इक़बाल के जन्म दिन पर सन 1997 से अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस मनाने का क्रम उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया तथा यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी है। जो हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उर्दू साहित्य व उर्दू पत्रकारिता के विकास में सक्रिय योगदान करने वाले लेखकों शायरों, पत्रकारों तथा अलोचकों आदि को दिये जाते हैं।जिन में जलील क़ाज़ी,मुहम्मद अदील अब्बासी ,डा.अब्दुल जलील फ़रीदी,अल्लामा इक़बाल,मोलना मुहम्मद मुस्लिम,मोलना उस्मान फ़ारक्लीत,महफ़ूज़ उर रहमान,मोलना अब्दुल माजिद दरियाबादी,मोलना हिफ़्ज़ुर रहमान स्वयोहार्वी,मोलना सना उललाह अमृतसरी,मोलना अबुलेस इसलाही, मोलना हामिद अंसारी अंजुम, प्रोफ़ेसर जगन्नाथ आज़ाद,मुंशी प्रेम चंद, मोलवी इस्माईल मेरठी, बेगम अबुल ख़ैर आदि के नाम से देश ,समाज, साहित्य व पत्रकारिता सेवा के लिए प्रति वर्ष एवार्ड दिए जाते हैं।
समय समय पर स्मारिकायें भी
संस्था के संयोजक डा. सैय्यद अहमद ख़ान के अनुसार इन महान अनुभूतियों पर समय समय पर स्मारिकायें भी प्रकाशित की जाती हैं।इस वर्ष उर्दू पत्रकारिता की सेवा का एवॉर्ड वरिष्ठ पत्रकार डा. महताब अमरोहवी को दिए जाने का निर्णय लिया गया है।जिस की तैयारियाँ की जा रही हैं।
महताब को बधाइयां
उक्त एवॉर्ड के लिए डा. महताब के नाम की घोषणा होने पर नायाब अब्बासी डिग्री कालिज के सचिव एम असलम फ़ारूकी , प्राचार्या डा. लुबना हामिद व समस्त स्टाफ़ ने उन्हें मुबारक बाद प्रस्तुत की हैं।डॉ.अमरोहवी को यह एवॉर्ड मिलने की ख़बर पर कारवाँ ए खुलूस के अध्यक्ष महबूब हुसैन ज़ैदी सचिव एम इस्लाम आलमी,यू पी उर्दू अदब सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर अली अब्बासी, मुस्लिम कमेटी अमरोहा के अध्यक्ष सरताज आलम मंसूरी सचिव हबीब अहमद एडवोकेट, प्रवक्ता मंसूर अहमद एडवोकेट मुस्लिम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी हाजी नसीम खां आदि ने डा. महताब को वर्ष २०२३ का उर्दू पत्रकारिता एवॉर्ड मिलने पर मुबारक बाद दी है। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल ने इस उपलब्धि को उर्दू साहित्य व पत्रकारिता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ. अमरोहवी को शुभ कामनायें दी हैं।ज़िला उर्दू प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने भी अपनी शुभ कामनाएँ प्रस्तुत की हैं।उधर अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक सैय्यद तनवीर हसन नकवी,प्रदेश सचिव आफ़ताब आलम,ज़िला अध्यक्ष इमरान पाशा ने मुबारकबाद दी है। वरिष्ठ पत्रकार अमरोहा निवासी मौदूद् सिद्दीक़ी ने डा. महताब को व्यक्तिगत रूप से फ़ोन द्वारा मुबारकबाद दी है।इस के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक साहित्यिक संस्थाओं ने भी डा. महताब अमरोहवी को उर्दू साहित्य व पत्रकारिता की सेवा के लिए उनके नाम एवॉर्ड की घोषणा पर शुभकामनाएँ दी हैं।